Updates: वनतारा में पशु निर्यात पर द. अफ्रीकी संगठन ने उठाए सवाल; ऑर्गेनिक खानपान अपना रहे भारतीय उपभोक्ता

दक्षिण अफ्रीका में वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी संस्था वाइल्डलाइफ एनिमल प्रोटेक्शन फोरम ऑफ साउथ अफ्रीका ने भारत के ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (वनतारा) में बड़ी संख्या में तेंदुए, चीते, बाघ और शेरों के निर्यात पर चिंता व्यक्त की है। विशेषज्ञों ने वनतारा के भौगोलिक स्थान को लेकर भी सवाल उठाए हैं। गुजरात में स्थित यह केंद्र 3,000 एकड़ में फैला है, लेकिन राज्य की गर्म जलवायु कई वन्यजीवों के लिए उपयुक्त नहीं है। वाइल्डलाइफ एनिमल प्रोटेक्शन फोरम ऑफ साउथ अफ्रीका ने मंत्रालयों को पत्र भेजकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। स्वस्थ, ऑर्गेनिक खानपान अपना रहे भारतीय उपभोक्ता;ई-कॉमर्स मंचों पर ऑर्डर में 60% उछाल भारतीय उपभोक्ता अब सेहतमंद और पौष्टिक खाद्य पदार्थों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। यूनिकॉमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में ई-कॉमर्स मंचों पर ऑर्गेनिक और स्वस्थ खाद्य उत्पादों की ऑर्डर संख्या में 60% की वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें टियर-3 शहरों ने 90% का उछाल देखा गया है। रिपोर्ट में ऑर्गेनिक दालें, पत्थर पर पिसे मसालों, कुंदल से निकाला तेल, ए2 घी, ऑर्गेनिक दूध उत्पाद, अंडे, मल्टीग्रेन पास्ता, ओट्स, प्लांट-बेस्ड कुकीज, प्रोटीन बार, मखाना, रागी और ज्वार से बने स्नैक्स जैसे उत्पादों की मांग में बड़ा उछाल देखा गया। सितंबर 2024 से फरवरी 2025 के दौरान टियर-3 शहरों कोलार (कर्नाटक), रोहतक (हरियाणा), सोनीपत (हरियाणा) सबसे आगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 06:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: वनतारा में पशु निर्यात पर द. अफ्रीकी संगठन ने उठाए सवाल; ऑर्गेनिक खानपान अपना रहे भारतीय उपभोक्ता #IndiaNews #National #SubahSamachar