News Update: गुजरात में तालाब में चार बच्चे डूबे, एक लापता; केरल में एंटी ड्रग ऑपरेशन, 234 गिरफ्तार

गुजरात के कच्छ जिले के अंजार तालुका में शनिवार दोपहर एक गांव के तालाब में 8 से 14 साल के चार बच्चे डूब गए, जबकि एक अन्य नाबालिग लापता है। दुधई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बच्चे अपने मवेशियों को चराने और भवानीपार के पास तालाब में नहाने गए थे। जब शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार वालों ने उनकी तलाश में शुरू की। बाद में अधिकारियों को सूचित किया। बचाव दल ने तालाब से चार बच्चों इस्माइल (8), उमर (11), मुस्ताक (14) और असफाक (9) के शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि लापता जाहिद (11) की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अंजार के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। नशे के कारोबार पर नकेल की कवायद केरल में एंटी ड्रग ऑपरेशन के दौरान 234 गिरफ्तारियां होने की खबर है। वहीं एक अन्य घटना मेंकेरल के कलमासेरी स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में लगभग दो किलो गांजा मिलने से हड़कंप मच गया। इस सिलसिले में अब तक तीन छात्रों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी आशिक व शारिल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। इन पर हॉस्टल में गांजा की सप्लाई करने का आरोप है। अधिकारी ने कहा, विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बृहस्पतिवार रात मेंस हॉस्टल में छापा मारा और गांजा समेत तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News Update: गुजरात में तालाब में चार बच्चे डूबे, एक लापता; केरल में एंटी ड्रग ऑपरेशन, 234 गिरफ्तार #IndiaNews #National #SubahSamachar