Updates: बीईएल से 149 अत्याधुनिक रेडियो खरीदने के लिए करार; असम में 44 दिन बाद खदान से निकाले गए बाकी पांच शव
सरकार विश्वसनीय सूचना साझाकरण को मजबूती देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल को 149 अत्याधुनिक रेडियो प्रदान करेगी। इन रेडियो की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) के साथ 1220.12 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए हैं।रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये कदम उच्च गति डाटा के माध्यम से सुरक्षित और विश्वसनीय सूचना साझाकरण और स्थितिजन्य जागरूकता को सक्षम करेगा। इसके अतिरिक्त, ये रेडियो भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभियानों के लिए अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाएंगे। मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत बीईएल के साथ 1220.12 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय ने कहा, ये अत्याधुनिक रेडियो से तटरक्षक बल की समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव अभियान, मत्स्य संरक्षण और समुद्री पर्यावरण संरक्षण सहित अपनी मुख्य जिम्मेदारियों को पूरा करने की क्षमता मजबूत होगी। असम में 44 दिन बाद खदान से निकाले गए बाकी 5 शव असम के दीमा हसाओ जिले में एक अवैध कोयला खदान से 44 दिन बाद बाकी बचे 5 श्रमिकों के शव बाहर निकाल लिए गए। 6 जनवरी को कोयला खदान में अचानक पानी भरने की वजह से 9 मजदूर खदान के अंदर फंस गए थे। इनमें से चार श्रमिकों के शव पहले ही बार निकाले जा चुके थे, लेकिन खदान में पानी अधिक होने की वजह से बचाव दल बाकी फंसे श्रमिकों तक पहुंच नहीं पाया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर शाम खदान से निकाले 5 श्रमिकों के शव बुरी तरह गल चुके हैं। अभी शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 07:18 IST
Updates: बीईएल से 149 अत्याधुनिक रेडियो खरीदने के लिए करार; असम में 44 दिन बाद खदान से निकाले गए बाकी पांच शव #IndiaNews #National #Today'sBigNews #BigNews #Crime #Politics #BreakingNews #SubahSamachar