Updates: सीईसी ज्ञानेश कुमार ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी; रजनीकांत ने जयललिता को अर्पित की पुष्पांजलि
देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। बता दें कि, कुछ दिन पहलेज्ञानेश कुमारमुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किए गए हैं। #WATCH | Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar, along with his family members, takes a holy dip at Triveni Sangam in Uttar Pradesh's Prayagraj #Mahakumbh pic.twitter.com/PcwiQgtfzK — ANI (@ANI) February 24, 2025 45 देशों के राजदूतों के साथ विदेश मंत्री ने की हाथी सफारी असम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 45 देशों के मिशन प्रमुखों और राजदूतों के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया। इस विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'यह एक बहुत अच्छा अनुभव था। हम गैंडे, भैंस और हिरणों के बहुत करीब गए। जॉर्जिया के राजदूत ने कहा कि इस महीने वे महाकुंभ गए और फिर यहां भी आए। यह उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव था। मुझे बहुत खुशी है कि यहां बहुत सारे पर्यटक आ रहे हैं। हम एडवांटेज असम के लिए यहां हैं और हम असम और पूर्वोत्तर राज्यों को एक उच्च प्रोफ़ाइल देना चाहते हैं ताकि अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और निवेशक यहां आएं। इस साल काजीरंगा ने पहले ही 3 लाख पर्यटकों का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक बहुत अच्छा रुझान है।' #WATCH | Kaziranga, Assam: External Affairs Minister Dr S Jaishankar along with the Head of Mission and Ambassadors from 45 countries took an Elephant Safari in Kaziranga National Park. pic.twitter.com/PC5FCbq66M — ANI (@ANI) February 24, 2025 #WATCH | Kaziranga, Assam: EAM Dr S Jaishankar says "It was a very good experience. We went very close to Rhino, water buffalo and deer. The Ambassador of Georgia said that this month, they went to Maha Kumbh and then came here as well. It was a very good experience for him. I am… https://t.co/sEHWFd1RJt pic.twitter.com/hwlwxSzJnG — ANI (@ANI) February 24, 2025 झारखंड में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर रविवार को झारखंड में एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने अर्ध-निर्मित बंदूकों के दस टुकड़े और अन्य उपकरण जब्त किए।एक अधिकारी ने कहा कि दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरिडीह के चपरियावां में एक घर के अंदर चल रही हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान पांच कर्मचारियों और फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 00:08 IST
Updates: सीईसी ज्ञानेश कुमार ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी; रजनीकांत ने जयललिता को अर्पित की पुष्पांजलि #IndiaNews #National #SubahSamachar