Updates: तेलंगाना में असम की महिला से रेप, आरोपी अरेस्ट; CM सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक कैबिनेट फेरबदल नवंबर में
हैदराबाद के बेगमपेट में असम की एक महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को 23 अक्तूबर की सुबह एक रेस्टोरेंट के सामने घायल और बेहोश महिला मिली थी, जिसके पास शराब की बोतल और खाना पाया गया। शनिवार को पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आंध्र प्रदेश के अनंतपुर निवासी वाई. रेडप्पा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 22 अक्तूबर की रात उसने महिला से बातचीत के बाद शराब पी और फिर जबरन संबंध बनाए। प्रतिरोध करने पर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर CM सिद्धारमैया के संकेत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक में सरकार केढाई साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का संकेत दिया है। शनिवार को सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने चार महीने पहले ही कैबिनेट विस्तार का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने इसे आधे कार्यकाल पूरा होने के बाद करने की बात कही थी। सिद्धारमैया ने कहा कि उस समय के बाद वह पार्टी नेतृत्व से चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री 16 नवंबर को नई दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दिल्लीमें कांग्रेस आलाकमान से मिलकर वे राज्य सरकार के कामकाज और योजनाओं की जानकारी भी देंगे। सिद्धारमैया ने कहा, कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में आयोजित होने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 00:23 IST
Updates: तेलंगाना में असम की महिला से रेप, आरोपी अरेस्ट; CM सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक कैबिनेट फेरबदल नवंबर में #IndiaNews #National #SubahSamachar
