Updates: कतर के व्यापार मंत्री अहमद अल-सईद भारत पहुंचे; असम में 11 करोड़ की मॉर्फिन जब्त
कतर के व्यापार राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद भारत दौरे पर है। बुधवार को दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्वागत किया। मोहम्मद अल-सईद के साथ एक उच्च स्तरीय निवेश प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।यह यात्रा अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद द्वारा फरवरी में इस बात पर जोर दिए जाने के कुछ महीनों बाद हुई है कि कतर भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को पारंपरिक तेल और गैस क्षेत्र से आगे बढ़ाकर नए व्यावसायिक अवसरों और निवेशों पर ध्यान केंद्रित करने का इच्छुक है। इस यात्रा से उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को और मज़बूत करने की उम्मीद थी। असम में 11 करोड़ की मॉर्फिन जब्त असम के करबी आंगलोंग जिले में पुलिस ने 11 करोड़ रुपये की अवैध मॉर्फिन जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात असम-नगालैंड सीमा के पास डिलाई इलाके के 6 माइल क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ट्रक को रोका गया। तलाशी में चालक की सीट के पीछे से 10.71 किलो मॉर्फिन बरामद की गई। पुलिस ने मौके से ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अवैध नशीले पदार्थों का सप्लायर माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बरामदगी के बाद पुलिस जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और कहां सप्लाई होना था। पिछले कुछ समय से असम में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। केरल में शिक्षिका पर ओणम को लेकर कथित नफरत भरे बयान का केस केरल के त्रिशूर जिले में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर ओणम त्योहार से जुड़े कथित नफरत भरे बयान को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया है कि शिक्षिका ने हाल ही में स्कूल से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में वॉयस मैसेज पोस्ट कर लिखा कि संस्थान में ओणम मनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दूसरे धर्म का त्योहार है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 192 (दंगे की नीयत से भड़काने वाला उकसावा) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर होगी। इस घटना को लेकर इलाके के स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुए। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच पूरी होने पर जरूरी कानूनी कदम उठाए जाएंगे। त्रिपुरा में चार पिस्तौल और सात मैगजीन बरामद त्रिपुरा के पश्चिमी त्रिपुरा जिले में पुलिस ने चार पिस्तौल और सात मैगजीन बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात माध्यपारा इलाके में एक घर पर छापेमारी की गई। अमताली थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान हथियार बरामद हुए। यह घर कुख्यात अपराधी दीपंकर सेन का है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सेन फिलहाल जेल में है और पहले भी अवैध हथियारों के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। जब्त किए गए हथियारों को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार स्थानीय आपराधिक नेटवर्क के लिए थे या फिर किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा थे। सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ वर्षों में भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते अवैध हथियारों और अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज की है। सड़क हादसे में घायल आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त एसपी का निधन आंध्र प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के डी एम वी आर प्रसाद का बुधवार को हैदराबाद में निधन हो गया। वे पिछले महीने एक सड़क हादसे में घायल हुए थे और अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 56 वर्षीय प्रसाद 26 जुलाई को हैदराबाद के पास चौटुप्पल में हुए हादसे में घायल हुए थे, जबकि उस कार में सवार दो डीएसपी की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि हादसा तब हुआ जब विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रही कार अचानक सामने चल रहे वाहन से टकराने से बचने के लिए रोड डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और वहां से आ रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना में प्रसाद और एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हेड कांस्टेबल को बाद में छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन प्रसाद अस्पताल में भर्ती रहे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। FIDE विश्व कप की मेजबानी से खुश: प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज के FIDE विश्व कप की मेज़बानी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी करके बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि शतरंज युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है और विश्वास जताया कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 01:35 IST
Updates: कतर के व्यापार मंत्री अहमद अल-सईद भारत पहुंचे; असम में 11 करोड़ की मॉर्फिन जब्त #IndiaNews #National #SubahSamachar