News Updates: मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला का 108 वर्ष की उम्र में निधन; उबलते दूध में गिरने से बच्ची की मौत

मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला लालनेइहसांगी का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 108 वर्ष की थीं। उन्होंने बताया कि शतायु महिला का शनिवार शाम करीब 7.55 बजे आइजोल के एबेनेजर मेडिकल सेंटर में निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर करीब 1 बजे आइजोल के खटला मोहल्ले में उनके आवास पर होगा।लालनेइहसांगी, जिन्हें स्थानीय लोग प्यार से 'पी बुआंगी' कहते थे, को 13 सितंबर को समाज कल्याण मंत्री लालरिनपुई ने मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला घोषित किया था।आइजोल के वेंघलुई इलाके में जन्मी और पली-बढ़ी लालनेइहसांगी 14 अप्रैल को 108 वर्ष की हो गईं। उन्होंने कोलकाता के बेहाला गर्ल्स होम में काम किया था, जिसके कारण उन्हें पुनर्वास केंद्र में काम करने वाली मिजो लोगों में पहली महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ। समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें 2022 में 'वुमेन ऑफ सब्सटेंस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। असम के तीन जिलों में छह महीने के लिए बढ़ाया गया अफस्पा असम के तीन जिलों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम या अफ्स्पा को 1 अक्तूबर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य के राजनीतिक (ए) विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने केंद्र से सिफारिश की थी कि अफ्स्पा के तहत अशांत क्षेत्र का दर्जा तिनसुकिया, चराइदेव और शिवसागर जिलों में छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाया जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय तीनों जिलों में दर्जा बनाए रखने के राज्य सरकार के विचार से सहमत है और विस्तार दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि उग्रवादी हिंसा के संदर्भ में राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुरक्षा बलों के निरंतर प्रयासों और सक्रिय उग्रवाद विरोधी उपायों के कारण उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसमें कहा गया है कि इन सुधारों के बावजूद, राज्य में सक्रिय एकमात्र उग्रवादी समूह, संदिग्ध उल्फा (आई) कैडरों की (हिंसा की) छिटपुट घटनाएं हुई हैं। साथ ही एनएससीएन (के-वाईए) कैडरों की आवाजाही भी हुई है, जिसका मुख्य उद्देश्य इन तीन जिलों में जबरन वसूली, विध्वंसक गतिविधियां और युवाओं की भर्ती करना है। 1 अप्रैल, 2022 को नौ जिलों और कछार जिले के एक उप-मंडल को छोड़कर पूरे राज्य से अफ्स्पा हटा लिया गया था। इसके बाद, इसे चरणों में छह जिलों से हटाया गया। भूटान तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने जब्त की दुलकर सलमान से जुड़ी एक और लग्जरी कार भूटान से लग्जरी वाहनों की तस्करी की जांच कर रहे सीमा शुल्क अधिकारियों ने मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान की एक और कार जब्त की है। इस मामले में अब तक 40 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनमें अभिनेता से जुड़ी तीन गाड़ियां भी शामिल हैं।सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि वेन्नाला स्थित एक अपार्टमेंट परिसर से एक लाल निसान पेट्रोल एसयूवी जब्त की गई, जहां दुलकर का एक रिश्तेदार रहता है। जांचकर्ताओं ने बताया कि एसयूवी को भूटान से तस्करी करके हिमाचल प्रदेश लाया गया था, जहां अभिनेता को बेचने से पहले इसका दोबारा पंजीकरण कराया गया। यह घटनाक्रम दुलकर की ओर से केरल हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी जब्त की गई 2004 लैंड रोवर डिफेंडर को वापस लेने की मांग की थी। अपनी याचिका में, उन्होंने तर्क दिया कि यह एसयूवी मूल रूप से अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) की ओर से नई दिल्ली स्थित अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल को भेजी गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 01:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News Updates: मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला का 108 वर्ष की उम्र में निधन; उबलते दूध में गिरने से बच्ची की मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar