News: 8 अक्तूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, दिसंबर में हो जाएगा चालू

नगालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने शुक्रवार को असम के गोलाघाट जिले के कई घरों में आग लगा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के अंतरराज्यीय सीमा पर सरूपथार के सेक्टर बी में उरियमघाट के तेंगाताल में हुई। उन्होंने कहा, जब ग्रामीण सो रहे थे तब नगालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने सीमा पार की और कई घरों में आग लगा दी। इसके चलते कई संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, आग में किसी व्यक्ति के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है। तीन बच्चों की कर्नाटक की झील में डूबने से मौत कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के अचेपल्ली गांव में शुक्रवार दोपहर तीन बच्चों की झील में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान विष्णु (14), निहाल राज (12) और हर्षवर्धन (16) के रूप में हुई है। दशहरा की छुट्टियों में बच्चे तैरने गए थे। विष्णु और निहाल राज तैरना नहीं जानते थे और डूबने लगे। उन्हें बचाने के प्रयास में हर्षवर्धन भी डूब गया। बागेपल्ली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। बच्चों के शव घर पहुंचने पर मातम पसर गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 03:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News: 8 अक्तूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, दिसंबर में हो जाएगा चालू #IndiaNews #National #SubahSamachar