News Updates: राजस्थान हाईकोर्ट ने सड़क हादसों पर सरकार से मांगी रिपोर्ट; करूर भगदड़ की CBI जांच में आई तेजी
राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल में राज्य में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इसे जीवन के अधिकार के उल्लंघन से जोड़ते हुए राज्य सरकार से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर तत्काल जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति अनूप सिंह और न्यायमूर्ति पीएस भाटी की खंडपीठ ने हाल की घटनाओं का हवाला दिया। जैसे- जैसलमेर में स्लीपर बस में 26 लोगों की मौत, फलोदी में टेंपो-ट्रक टक्कर में 15 लोगों की जान जाना और जयपुर में डंपर की टक्कर से 14 लोगों की मौत। इन हादसों ने कोर्ट को तत्काल कार्रवाई पर जोर देने के लिए मजबूर किया है। कोर्ट ने मेडिकल, पीडब्ल्यूडी, होम, ट्रांसपोर्ट और एनएचएआई समेत कई सरकारी विभागों के वकीलों को भी सड़क सुरक्षा पर रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि व्यापक लापरवाही और उदासीनता समाज के दुख को बढ़ा रही। कोर्ट ने 5 न्याय मित्र भी नियुक्त किए हैं, जो इस मुद्दे पर मजबूत नियामक ढांचा बनाने के लिए ठोस सुझाव देंगे। मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी। करूर भगदड़: विजय की रैली में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सीबीआई के सामने पेश अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान हुए करूर भगदड़ हादसे की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। 27 सितंबर को विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्रि कझगम की रैली के दौरान 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था में शामिल पुलिस अधिकारी मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश होकर घटना से संबंधित जानकारी दी। जांच एजेंसी ने हादसे वाली जगह वेलुसामिपुरम का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर मौके की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अब यह पता लगाने में जुटी है कि भीड़ नियंत्रण में कहां चूक हुई और क्या सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 01:23 IST
News Updates: राजस्थान हाईकोर्ट ने सड़क हादसों पर सरकार से मांगी रिपोर्ट; करूर भगदड़ की CBI जांच में आई तेजी #IndiaNews #National #SubahSamachar
