News Updates: गुजरात में शेत्रुंजी नदी में डूबे चार युवक, कर्नाटक में ट्रक-कार की टक्कर में पांच की मौत

गुजरात के अमरेली जिले में शेत्रुंजी नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए। अमरेली तालुका के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गावडका गांव के पास उस समय हुई जब सोमवार शाम को ये लोग नदी में उतरे थे। जिला अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और देर रात शवों को बाहर निकालने में सफल रहे। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेंद्र वाला (18), कौशिक राठौड़ (21), भार्गव राठौड़ (20) और कमलेश दफड़ा (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया। ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत मंगलवार सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हुबली जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में इंगालाहल्ली क्रॉस के पास हादसा हुआ। पीड़ित शिवमोग्गा जिले के सागर के रहने वाले थे, जो बागलकोट जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर भारतीय मछुआरों की सुरक्षा की अपील की है। स्टालिन ने मछुआरों की सुरक्षा, हमलों की पुनरावृत्ति रोकने, पकड़ी गई मछली पकड़ने वाली नौकाओं को डूबने से रोकने और श्रीलंका द्वारा पकड़ी गई 229 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। नक्सली विरोधी अभियान में CRPF के सहायक कमांडेंट घायल छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर केजीएच हिल्स में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 4 मई को सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दिल्ली एम्स में एयरलिफ्ट किया गया और अब उनकी हालत स्थिर है। सीआरपीएफ की 204 कोबरा बटालियन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में एक जवान आईईडी विस्फोट में घायल हो गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट बोराडे ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना घायल जवान को निकालने के लिए कदम बढ़ाया। सीआरपीएफ ने बताया कि केजीएच हिल्स कई वांछित नक्सलियों का ठिकाना है और यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां भारी मात्रा में घातक आईईडी भरे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News Updates: गुजरात में शेत्रुंजी नदी में डूबे चार युवक, कर्नाटक में ट्रक-कार की टक्कर में पांच की मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar