Updates: खैरागढ़ से परमलकासा तक नई रेल लाइन को मंजूरी; गुजरात में सड़क हादसे में तीन की मौत

देश की तीन प्रमुख विमानन नियामक एजेंसियां डीजीसीए, बीसीएएस और एएआई कर्मचारियों की भारी कमी का सामना कर रही हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इन एजेंसियों में कर्मचारियों के कुल स्वीकृत पदों में से 48% तक पद खाली पड़े हैं। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में सबसे अधिक करीब 48 फीसदी पद रिक्त हैं। वहीं, नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में कर्मचारियों के 37 फीसदी पद खाली पड़े हैं। गर्भवती पर हमला करने वाला पति गिरफ्तार तेलंगाना में एक गर्भवती पत्नी पर उसी के पति ने जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पति को गिरप्तार कर लियाहै।रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पति ने सार्वजनिक रूप से गर्भवती पत्नी पर ईंटों से हमला किया। हमलावर की पहचान इंटीरियर डिजाइनर बशरथ (32) के रूप में हुई है। कोलकाता की मूल निवासी शबाना (22) के साथ अजमेर दरगाह की यात्रा के दौरान जनवरी 2023 में मिले बशरथ ने अक्तूबर, 2024 में कोलकाता में शादी की। शारीरिक कमजोरी और उल्टी के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई शबाना ने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता है। एक अप्रैल को बशरथ शबाना को अपने साथ ले जाने के लिए आया, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया। गुस्से से आगबबूला बशरथ ने उसे अस्पताल से घसीटकर बाहर निकाला और सड़क पर फेंक दिया। सीमेंट की ईंटों से उसने शबाना की छाती और सिर पर 12-14 वार किए और फरार हो गया। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने 2 अप्रैल की रात को गिरफ्तार कर अगले दिन स्थानीय अस्पताल में पेश किया। महिला का बेहोशी की हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: खैरागढ़ से परमलकासा तक नई रेल लाइन को मंजूरी; गुजरात में सड़क हादसे में तीन की मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar