Updates: मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद; अजमेर उर्स से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

कर्नाटक वन विभाग ने मंगलवार को वन और वन्यजीव संबंधी मामलों को दर्ज करने के लिए एक ऑनलाइन/डिजिटल प्रणाली शुरू की। इसे 'गरुदाक्षी' नाम दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रणाली बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु वन मोबाइल दस्ते, भद्रावती, सिरसी और मलाई महादेश्वरा वन्यजीव प्रभागों में पायलट आधार पर लागू की जाएगी। राज्य के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूटीआई) के सहयोग से वन विभाग द्वारा विकसित गरुदाक्षी ऑनलाइन/डिजिटल एफआईआर प्रणाली को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ते वन अपराध को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए इस प्रणाली को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि गरुड़ाक्षी का उपयोग वन अपराधों जैसे वन अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध शिकार, अतिक्रमण आदि के खिलाफ एक हथियार के रूप में किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 06:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद; अजमेर उर्स से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar