Updates: 'देश निर्माण में समुद्री क्षेत्र की अहम भूमिका, इसे मजबूत करना जारी रखेंगे', पीएम मोदी का बयान

गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान जगुआर के घायल पायलट को पुणे के किरकी के प्रमुख सैन्य अस्पताल में रेफर किया गया है। अभी तक जामनगर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। गौरतलब है कि जामनगर हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने वाला दो सीटों वाला वायुसेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी, जबकि जामनगर में वायुसेना के 224 स्क्वाड्रन के ग्रुप कैप्टन मनीष कुमार सिंह (43) घायल हो गए थे। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। सेना चिकित्सा कोर के सूत्रों ने बताया कि ग्रुप कैप्टन मनीष कुमार सिंह के दाहिने पैर में टिबिया और फिबुला की हड्डी में फ्रैक्चर होने और आग से जलने के कारण घायल होने के कारण अभी तक उनका जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन फिर उन्हें किरकी स्थित सैन्य अस्पताल (एमएच) में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। गौरतलब है कि एमएच किरकी सशस्त्र बलों का प्रमुख आर्थोपेडिक संस्थान है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों में रीढ़ की हड्डी की चोटों के लिए विशेष रूप से सेवा प्रदान करने वाला यह एकमात्र केंद्र भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: 'देश निर्माण में समुद्री क्षेत्र की अहम भूमिका, इसे मजबूत करना जारी रखेंगे', पीएम मोदी का बयान #IndiaNews #National #SubahSamachar