Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत की गाड़ी से टकराई नील गाय, बाल-बाल बचे

फोटो समेतअमर उजाला ब्यूरोमुजफ्फरनगर। सिसौली से लौटते समय मुजफ्फरनगर बाईपास पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी से नील गाय टकरा गई। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एयर बैलून खुल जाने से टिकैत और ड्राइवर बाल-बाल बच गए। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने आवास पर पहुंचकर कुशलक्षेम जाना।दुल्हैंडी पर सिसौली में आयोजित झांकी समारोह में शामिल होकर टिकैत शुक्रवार रात वापस लौट रहे थे, उनके साथ सुरक्षाकर्मी रिंकू सैनी और ड्राइवर श्रीकांत भी थे। मुजफ्फरनगर बाईपास पर अचानक उनकी गाड़ी से नील गाय टकरा गई। एयर बैलून खुल जाने के कारण टिकैत समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए।हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर किसान पहुंच गए और उन्हें दूसरी गाड़ी से शहर स्थित आवास पर लाया गया। सपा सांसद हरेंद्र मलिक, चरथावल विधायक पंकज मलिक, अशोक बालियान समेत अन्य गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और कुशलक्षेम जाना।शनिवार को कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी उनसे मिलने पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। टिकैत ने शहर के शिव चौक पर पहुंचकर पूजन किया। उधर, दिनभर उनके आवास पर लोगों की आवाजाही लगी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत की गाड़ी से टकराई नील गाय, बाल-बाल बचे #NilgaiCollidedWithRakeshTikait'sCar #HeEscapedUnhurt #SubahSamachar