Dehradun News: पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी बर्दाश्त
- सहसपुर विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ की बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीसेलाकुई। पेजयल समस्याओं व उनके समाधान को लेकर आयोजित बैठक में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने साफ कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले अपनी सब व्यवस्थाओं को ठीक कर लेने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने पेयजल संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्रामीणों व अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण के लिए किए जाने वाले उपाय व सुझाव लिए। उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण व जल आपूर्ति की व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के लिए अधिकारियों को प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पेयजल आपूर्ति में आने वाली बाधाओं की समस्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों व विधायक को पेयजल संबंधित समस्याओं का समय से समाधान कर लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान यशपाल सिंह नेगी, राहुल पुंडीर, मेघ सिंह, मातबर बिष्ट, सुखदेव फर्स्वाण, पिंकी समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:13 IST
Dehradun News: पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी बर्दाश्त #NoObstructionInDrinkingWaterSupplyWillBeTolerated #SubahSamachar