Almora News: जनता दरबार में छाई रही बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं
धौलछीना (अल्मोड़ा)। विकासखंड के ग्राम पंचायत डूंगरलेख में आयोजित जनता दरबार में मूलभूत मुद्दों से संबंधित विभागीय अधिकारी ही गैर मौजूद रहे। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने गैरहाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने तमाम समस्याओं का अपने स्तर से मौके पर ही निराकरण कराया।जनता दरबार में ग्रामीणों की पेयजल, विद्युत, आवास, सड़क, किसान सम्मान निधि, पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित 10 समस्याएं आईं। मगर हैरानी की बात रही कि यहां खाद्य आपूर्ति, विद्युत, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान के अधिकारी ही मौजूद नहीं थे। इस पर एस्डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग जनता दरबार की अवहेलना कर रहे हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।इधर ग्रामीणों ने मंगलता से डूंगरलेख तक सड़क मार्ग बनाने के लिए ज्ञापन दिया। कहा कि भूमि पर कुछ लोगों का कब्जा है। एसडीएम ने राजस्व उप निरीक्षक से भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने मंगलता, डूंगरलेख, टानी गांव में निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। यहां राजस्व निरीक्षक सुनील अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक महेंद्र कैड़ा, प्रधान गीता चम्याल, दान सिंह नेगी, मान सिंह, देवेंद्र सिंह, शिवपाल सिंह, मोहन सिंह, धन सिंह, कुंदन सिंह, गोविंद सिंह, कैलाश सिंह, पप्पू वाणी आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:44 IST
Almora News: जनता दरबार में छाई रही बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं #CivicAmenities #SubahSamachar