Politics: पूर्वोत्तर के चार राजनीतिक दलों ने किया विलय; पार्टी का संविधान, झंडा, नाम तय करने के लिए बनाई समिति
पूर्वोत्तर के चार राजनीतिक दलों ने मंगलवार को विलय की घोषणा की। इसके बाद टिपरा मोधा पार्टी के संस्थापक प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि उन्होंने एक समिति बनाई है, जो अगले डेढ़ महीने में उनके मार्गदर्शक सिद्धांतों, संविधान, झंडा और नाम आदि पर चर्चा करेगी। उन्होंने कहा, यह अहम है कि हम एक साथ आएं और हमारे युवाओं की अगली पीढ़ी के लिए लड़ें। संविधान, नाम और झंडे पर चर्चा करेगी समिति: देबबर्मा नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में देबबर्मा ने कहा, 'हमने एक समिति बनाई है जो अगले 45 दिनों में हमारे मार्गदर्शक सिद्धांतों, हमारे संविधान में क्या होगा, हमारा झंडा और नाम आदि पर चर्चा करेगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम एक साथ आएं और हमारे युवाओं की अगली पीढ़ी के लिए लड़ें। अगर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनना है, तो भारत के सभी हिस्सों का समान रूप से प्रतिनिधित्व होना चाहिए।' ये भी पढ़ें:सांगली का इस्लामपुर शहर बना 'ईश्वरपुर', नगर परिषद का भी बदला नाम; महाराष्ट्र सरकार ने की घोषणा चर्चाओं और समझौतों पर रिपोर्ट सौंपेंगे समिति के सदस्य: संगमा वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, 'हमारे पास अलग-अलग राजनीतिक दल हैं। ये सभी राजनीतिक दल मिलकर एक ही पार्टी और पहचान बनाना चाहते हैं। मैंने इन सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से मिलकर एक समिति बनाने की घोषणा की है और अगले 45 दिनों में वे आयोजित चर्चाओं और आपसी समझौतों पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसका केंद्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 18:47 IST
Politics: पूर्वोत्तर के चार राजनीतिक दलों ने किया विलय; पार्टी का संविधान, झंडा, नाम तय करने के लिए बनाई समिति #IndiaNews #National #SubahSamachar
