एनएसएस से विद्यार्थियों बनते हैं जिम्मेदार नागरिक : बाली

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती है। साथ ही उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और उपयोगी नागरिक के रूप में तैयार करती है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के अध्यक्ष एवं विधायक आरएस बाली ने कही।वह सोमवार को पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह में राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर 2025-26 के तहत आयोजित जिला स्तरीय पांच दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के निर्माण तथा व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे शिविर अत्यंत उपयोगी हैं। परिश्रम के अलावा सफलता का कोई दूसरा मार्ग नहीं है।आरएस बाली ने विद्यालय में टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और नवीन शिक्षण संसाधनों का लाभ मिलेगा। उन्होंने विद्यालय परिसर में पांच सोलर लाइटें लगाने व फ्लैग के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा बड़ोह बस स्टैंड से बाजार तक पक्का पाथ, लाइटें और नालियां निर्माण करने तथा जल्द ही क्लॉक टावर का शिलान्यास करने की भी घोषणा की।प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में जिला कांगड़ा के 185 स्कूलों के 369 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य अतिथि को पूरे शिविर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में एसडीएम मनीष शर्मा, तहसीलदार मेघना गोस्वामी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनएसएस से विद्यार्थियों बनते हैं जिम्मेदार नागरिक : बाली #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar