Kangra News: धर्मशाला में एनएसयूआई ने शुरू किया युवान कार्यक्रम

धर्मशाला। एनएसयूआई ने सोमवार को धर्मशाला में युवाओं को जोड़ने और नशे से दूर रखने के उद्देश्य से युवान कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर (टोनी) ने किया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में युवाओं को नशा तेजी से जकड़ रहा है और यह चिंता का विषय है। एनएसयूआई इससे पहले संकल्प कार्यक्रम चला चुकी है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। अब युवान कार्यक्रम के तहत संगठन हर गांव और हर घर तक पहुंचेगा और युवाओं से सीधा संवाद करेगा। अभिनंदन ठाकुर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के युवा इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। इस अवसर पर एनएसयूआई की प्रदेश महासचिव नेहा कौशल, जिला अध्यक्ष कपिल कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: धर्मशाला में एनएसयूआई ने शुरू किया युवान कार्यक्रम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar