Alert: पिछले 30 वर्षों में दोगुना तक बढ़ गई देश की सबसे बड़ी 'स्वास्थ्य आपदा', ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

पिछले तीन दशकों (30 साल) के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस दौरान देश में कई प्रकार की क्रॉनिक बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। डायबिटीज हो या हृदय रोग, लिवर की बीमारी हो या कैंसर सभी में तेजी से वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, इन सभी रोगों की मुख्य वजह है बढ़ता मोटापा। ये देश के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़ी स्वास्थ्य आपदा है जिसको लेकर सभी लोगों को निरंतर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है। हालांकि मोटापे को लेकर सामने आ रहे आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक रिपोर्ट बताती है कि पिछले 30 वर्षों में भारत में मोटापे की दर दोगुना से अधिक बढ़ गई है, मोटापे के कारण इससे संबंधित बीमारियों का जोखिम भी अब काफी अधिक हो गया है। भारत में मोटापा अब सिर्फ एक व्यक्तिगत समस्या नहीं रह गया है, बल्कि यह पूरे देश की सेहत के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है। इसी संकट पर ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से सभी लोगों से मोटापे को कम करने वाले उपायों पर ध्यान देने की अपील की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: पिछले 30 वर्षों में दोगुना तक बढ़ गई देश की सबसे बड़ी 'स्वास्थ्य आपदा', ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित #HealthFitness #National #ObesityRateInIndia #ObesityRisk #ObesityDataIndia #ObesityIncreasingInIndia #भारतमेंमोटापेकीसमस्या #भारतमेंबढ़तामोटापा #मोटापा #SubahSamachar