Jalandhar News: कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामला दर्ज

श्री मुक्तसर साहिब। श्री मुक्तसर साहिब में कांग्रेस के सीनियर नेता की एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने थाना सिटी मुक्तसर में शिकायत दर्ज करवा आरोप लगाया है कि उक्त कांग्रेसी नेता ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस पर थाना सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी एफसीआई के लेबर यूनियन का प्रधान भी है।पुलिस को दी शिकायत में तलाकशुदा महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। वह घरों में काम करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उसने आरोप लगाया कि उक्त टहल सिंह नामक युवक उसे काफी दिनों से परेशान करता आ रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि टहल सिंह ने उसे झांसा दिया कि उसकी पुलिस व अन्य विभागों में अधिकारियों के साथ सेटिंग हैं, वह उसकी नौकरी लगवा देगा। आरोप के अनुसार वीरवार दोपहर 12 बजे टहल सिंह उसके घर में घुस आया और उसे अकेली देख कर जबरन उसके साथ संबंध बनाए। उसके द्वारा शोर मचाने पर टहल सिंह वहां से फरार हो गया और अब धमकियां दे रहा है कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो अच्छा नहीं होगा। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह ने बताया कि महिला के बयान पर टहल सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी दोदा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामला दर्ज #Congress #Muktsar #Viral #Vedio #Leader #Objectionable #SubahSamachar