Ujjain News: चतुर्थी और बुधवार के संयोग में श्री गणेश स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्म रमाकर दिए कुछ ऐसे दर्शन

विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, बुधवार प्रातः चार बजे भस्म आरती के अवसर पर मंदिर के पट खुलते ही पंडा-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विधिवत पूजन किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक पंचामृत – दूध, दही, घी, शक्कर तथा फलों के रस से किया गया। इसके पश्चात प्रथम घंटाल बजाकर "हरि ओम्" का उच्चारण करते हुए जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के उपरांत बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट तथा रुद्राक्ष की माला धारण कराई गई। आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को भस्म आरती में श्री गणेश के स्वरूप में पुष्पमालाओं से श्रृंगारित किया गया। श्रृंगार के उपरांत महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा ज्योतिर्लिंग पर भस्म अर्पित की गई, तत्पश्चात कपूर आरती कर भगवान को भोग अर्पित किया गया। भस्म आरती के इस दिव्य अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए, जिन्होंने भगवान महाकाल के अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तजन बाबा की भक्ति में लीन होकर "जय श्री महाकाल" के जयघोष करते रहे। ये भी पढ़ें-मस्तक पर धारण किए त्रिशूल, चंद्रमा और बेलपत्र, गले में पहनी माला फिर रमाई महाकाल ने भस्म मंदिर विकास हेतु प्राप्त हुआ दान श्री महाकालेश्वर मंदिर के विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए मुंबई के भक्त श्री प्रतीक शाह द्वारा पुरोहित विजय उपाध्याय व रुद्रांश उपाध्याय के माध्यम से ₹2,10,000 की नगद राशि दान की गई। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री वीरेंद्र शर्मा द्वारा दानदाता का सम्मान कर उन्हें रसीद प्रदान की गई तथा आभार व्यक्त किया गया। ये भी पढ़ें-मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला, भस्म आरती में निराले स्वरूप में दिखे महाकाल भस्म आरती में शामिल हुईं गुजराती गायिका सुश्री किंजल दवे प्रमुख गुजराती भाषा की सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री किंजल दवे ने आज प्रातः श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में भाग लिया। राम पुजारी द्वारा उनका विधिवत पूजन करवाया गया। दर्शन उपरांत मीडिया से बातचीत में किंजल दवे ने बताया कि यह उनका पहला उज्जैन दौरा है और बाबा महाकाल के दर्शन कर उन्हें अत्यंत दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई है। मंदिर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सुव्यवस्था उन्होंने किसी अन्य मंदिर में नहीं देखी। ज्ञात हो कि किंजल दवे एक प्रसिद्ध भारतीय गायिका हैं, जो गुजराती संगीत उद्योग में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कम उम्र में गायन आरंभ किया था और वर्ष 2017 में अपने लोकप्रिय गीत "चार बंगड़ी वाली गाड़ी" के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त की। इसके बाद से वे भारत सहित विदेशों में कई कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं। पारंपरिक गुजराती लोक संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। श्री गणेश के स्वरूप में हुआ आज बाबा महाकाल का श्रृंगार श्री गणेश के स्वरूप में हुआ आज बाबा महाकाल का श्रृंगार किंजल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 07:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: चतुर्थी और बुधवार के संयोग में श्री गणेश स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्म रमाकर दिए कुछ ऐसे दर्शन #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #SubahSamachar