ओडिशा: तीन हथियार, 15 करोड़ रुपये के 70 वाहन, जानें कौन हैं मंत्री नब किशोर दास जिनपर जानलेवा हमला हुआ?

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नबकिशोर दास को रविवार को झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने गोली मार दी। नाबा दास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गांधी चक के पास एएसआई गोपाल दास ने उन्हें उस समय गोली मार दी जब वह अपने वाहन से बाहर निकल रहे थे। एएसआईने एक बार में कम से कम चार से पांचगोलियां चलाईं। आइए जानते हैं कौन हैं मंत्री नाबा दास जिनकीओडिशा की सियासत में है गहरी पैठ कौन हैं मंत्री नाबा किशोर दास नवीन पटनायक सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक, ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नबकिशोर दास के पास लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य के 70 से अधिक वाहनों का एक बड़ा बेड़ा है।दास के संपत्ति विवरण की खास बात यह है कि उनकेपास 31 दिसंबर, 2021 तक 15 करोड़ रुपये के 70 वाहन थे, जिसमें एक मर्सिडीज बेंज भी शामिल है, जिसकी वर्तमान कीमत 1.14 करोड़ रुपये है। हालांकि, दास के पास अपने अंतिम संपत्ति विवरण के अनुसार 80 वाहन थे। नब किशोर दास के पास तीन हथियार नब किशोर दास की संपत्ति में तीन हथियार भी हैं जिनमें 55,000 रुपये की एक रिवॉल्वर, 1.25 लाख रुपये की एक राइफल और 17,500 रुपये की कीमत वाली एक डबल बैरल बंदूक भी हैं। दास ओडिशा के धनी नेताओं में से एक दास द्वारा घोषित संपत्ति विवरण के अनुसार, उनके पास संबलपुर, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में विभिन्न बैंकों में 45.12 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि है। मंत्री ने विभिन्न सावधि जमाओं में 77.43 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया है। पत्नी के नाम भी अकूत संपत्ति नब किशोर दास की पत्नी के नाम 34 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के नाम पर अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा हैं, ज्यादातर संबलपुर के बैंकमें जमा हैं।बैंक में उनके नाम पर 1.13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और 2.24 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा है। वह शेयरों और बीमा पॉलिसियों के रूप में अचल संपत्ति की भी मालकिनहैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 13:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



ओडिशा: तीन हथियार, 15 करोड़ रुपये के 70 वाहन, जानें कौन हैं मंत्री नब किशोर दास जिनपर जानलेवा हमला हुआ? #IndiaNews #National #SubahSamachar