Hamirpur (Himachal) News: खेलते-खेलते डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत
जाहू (हमीरपुर)। पुलिस थाना भोरंज के तहत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मुंडखर पंचायत के जमली गांव में डेढ़ वर्षीय शिवांश मोदगिल की वर्षा जल संग्रहण टैंक में डूब कर मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है। घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है। परिवारजनों की मांग पर वन विभाग ने सिंचाई की सुविधा के लिए घर की पिछली तरफ वर्षा जल संग्रहण टैंक का निर्माण किया था। टैंक पानी से भरा हुआ था। टैंक भूमिगत होने व जमीन के ऊपर कम ऊंचाई होने पर शिवांश खेलते-खेलते डूब गया। हालांकि जब शिवांश मोदगिल खेल रहा था तो घर पर केवल उसका भाई था।मां रेणुका खेतों से सब्जी तोड़ने और दादी सुनैहरू देवी पशुओं के लिए घास काटने गई थी। बड़े भाई हर्ष ने छोटे भाई को पानी के टैंक से बाहर निकाला और सूचना परिवारजनों को दी। परिवारजन बच्चे को सिविल अस्पताल भोरंज ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शिवांश का बड़ा भाई 11 वर्षीय हर्ष मोदगिल सातवीं कक्षा में पढ़ता है। इस घटना के बाद शिवांश की माता रेणुका का रो-रो कर बुरा हाल है।-जमली गांव में डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। मामले में जांच की जा रही है।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 19:46 IST
Hamirpur (Himachal) News: खेलते-खेलते डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar