Mumbai: मुंबई के कफ परेड की एक चॉल में लगी आग; हादसे में एक शख्स की मौत, तीन लोग घायल
मुंबई के कफ परेड इलाके में एक वन प्लस वन चाल की पहली मंजिल पर आग लग गई। सोमवार को तड़के कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर स्थित इस चॉल में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी। दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि आग पर सुबह 4:35 बजे तक काबू पा लिया गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। आग काफी बड़े इलाके तक फैल चुकी थी। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन, प्रारंभिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:20 IST
Mumbai: मुंबई के कफ परेड की एक चॉल में लगी आग; हादसे में एक शख्स की मौत, तीन लोग घायल #IndiaNews #National #Mumbai #SubahSamachar