Pilibhit News: विदेश भेजने के नाम पर एक लाख ठगे

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज की रिपोर्टवर्क वीजा पर सिंगापुर भेजने का दिया था झांसापूरनपुर। विदेश भेजने का झांसा देकर मोहल्ला खानकाह निवासी नसीर अहमद से एक लाख रुपये ले लिए गए। बाद में विदेश भेजने में टाल-मटोल की जाने लगी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गोरखपुर के रोहूआ सिकरीगंज के अलावलपुर निवासी हामिद अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।नसीर अहमद ने बताया कि हामिद अली ने यूपी स्कार्ट टूर एंड ट्रेवल नाम से नगर में धनाराघाट रोड पर आफिस खोला था। वर्क वीजा पर उसके पुत्र सोहेल अहमद को सिंगापुर भेजने की बात कहते हुए 2.40 लाख रुपये देने को कहा। इसमें एक लाख रुपये पहली किस्त में देना तय हुआ, जो कि दे दिए गए। एक अगस्त 2022 को पुत्र के विदेश भेजने की बात कहने पर हामिद ने कुछ दिन रुक जाने को कहा। इसके बाद उसने नगर में स्थित अपना ऑफिस बंद कर दिया। फोन पर रुपये वापस मांगने पर टाल-मटोल करने लगा। 25 सितंबर 2022 को रुपये मांगने पर उसने गाली-गलौज कर दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हामिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: विदेश भेजने के नाम पर एक लाख ठगे # #Crime #SubahSamachar