श्रेष्ठ कर्म ही करेंगे श्रेष्ठ भाग्य का निर्माण : आचार्य

देहरादून। किशनपुर स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर में आयोजित श्रीमद्देवीभागवत में शनिवार को कर्म के बारे में बताया गया। कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने कहा कि जैसा कर्म करोगे उसे भोगना ही पड़ेगा। कर्म ही हमारे भाग्य के निर्माता होते हैं, इसलिए सदैव अच्छा करो। यदि आपने फूलों का बीज बोया है तो आपके आंगन में फूल ही खिलने वाले हैं। वर्तमान के अच्छे-बुरे कर्म ही भविष्य में हमारे भाग्य का निर्धारण करने वाले हैं। श्रेष्ठ कर्म ही श्रेष्ठ भाग्य का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर उर्मिला थापा, भुपेंद्र सिंह नेगी, कुसुम नेगी, नीतू रावत, माला बंगवाल आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रेष्ठ कर्म ही करेंगे श्रेष्ठ भाग्य का निर्माण : आचार्य #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar