O.P. Nayyer: लता मंगेशकर के साथ काम न करने की कसम खा बैठे थे ओपी नय्यर, क्यों जिंदगी में नहीं गवाया उनसे गाना?

'इशारों इशारों में दिल लेने वाले', 'जाने कहां मेरा जिगर गया जी', 'लेके पहला पहला प्यार' इन गानों की पंक्तियां पढ़ने के बाद पूरा गाना सुनने का मन कर रहा है न हो भी क्यों न ये गाने दशकों से हमारे दिल और दिमाग पर छाए हुए हैं। इन्हें हम कहीं भी सुन लें तो बिना गुनगुनाए नहीं रह सकते। कानों में मिश्री का मीठा रस घोल देने वाले ऐसे कई गाने हमें महान गायक और संगीतकार ओपी नय्यर ने दिए हैं। हिंदी सिनेमा और संगीत में ओपी नय्यर बहुत बड़ा नाम है। उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 16 जनवरी साल 1926 को हुआ था। वैसे तो ओपी नय्यर से जुड़ी कई कहानियां हैं, लेकिन आज उनके जन्मदिवस पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद खास किस्सा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




O.P. Nayyer: लता मंगेशकर के साथ काम न करने की कसम खा बैठे थे ओपी नय्यर, क्यों जिंदगी में नहीं गवाया उनसे गाना? #Bollywood #National #OpNayyar #LataMangeshkar #OpNayyarBirthday #OpNayyarLataMangeshkar #SubahSamachar