ऑपरेशन ट्रैकडाउन: तीसरे दिन हरियाणा पुलिस ने दबोचे 54 अपराधी,  नो प्लेस टू हाइड रणनीति के तहत टीमें सक्रिय

हरियाणा पुलिस का अपराधियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन ट्रैकडाउन लगातार असर दिखा रहा है। अभियान के तीसरे दिन पुलिस ने 54 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीन दिनों में कुल 926 गिरफ्तारियांकी गईं, जिनमें 110 कुख्यात अपराधी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी ओपी सिंह) के निर्देशानुसार यह अभियान 5 से 20 नवंबर तक चलाया जा रहा है। नो प्लेस टू हाइड रणनीति के तहत हर थाना, जिला और एसटीएफ टीम सक्रिय है। अपराधियों के छिपने के सभी रास्ते बंद करने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय भी बढ़ाया गया है। पहले दो दिनों में 56 वांछित अपराधी पकड़े गए थे पहले दिन 32 और दूसरे दिन 24। वहीं, तीसरे दिन 54 की गिरफ्तारी के साथ अभियान की रफ्तार और तेज हो गई है। इस दौरान 12 हिस्ट्रीशीट भी खोली गईं ताकि अपराधियों के रिकॉर्ड अपडेट हों और भविष्य में उनकी जमानत रद्द करवाने की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। डीजीपी सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल गिरफ्तारियाँ नहीं बल्कि अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना, संपत्तियां जब्त करना और नई वारदातों पर रोक लगाना है। जनता से जुड़ाव आईजी क्राइम ने जनता से सहयोग के लिए अपना निजी मोबाइल नंबर (90342-90495) सार्वजनिक किया है, ताकि नागरिक गोपनीय सूचना साझा कर सकें। इंटर-स्टेट सामंजस्य हरियाणा पुलिस ने पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की पुलिस के साथ संयुक्त दबिश और वारंट तामील जैसी कार्रवाई शुरू की है। राज्यभर में थाना स्तर पर पांच, जिला स्तर पर दस और एसटीएफ स्तर पर बीस टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची बनाकर अभियान चलाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन ट्रैकडाउन: तीसरे दिन हरियाणा पुलिस ने दबोचे 54 अपराधी,  नो प्लेस टू हाइड रणनीति के तहत टीमें सक्रिय #Crime #Haryana #Chandigarh #Chandigarh-haryana #SubahSamachar