Health Alert: हार्ट अटैक से लेकर जानलेवा कैंसर तक, खराब ओरल हाइजीन आपकी सेहत का दुश्मन
Heart Attack Cancer Risk:बचपन से ही हम सभी को मुंह की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते रहने की सलाह दी जाती रही है। मम्मी हमेशा दिन में दो बार अच्छे से ब्रश करने के लिए डांटती रहती थीं, तब शायद हम इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेते थे। पर हाल में हुए कई अध्ययनों से स्पष्टहोता है कि ये सिर्फ मुंह के साफ-सफाई का मामला नहीं था, बल्कि ओरल हाइजीन असल में हमें कई बीमारियों से बचाए रखने के लिए भी जरूरी है। शोध बताते हैं कि ओरल हाइजीन की लापरवाही आपकी सेहत को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाने वाली हो सकती है। हाल ही में अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट में हमने बताया था कि किस तरह से ओरल हाइजीन में गड़बड़ी हृदय रोग-हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देती है। इसी तरह से एक अन्य हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने बताया है कि जोखिम बस हृदय रोगों तक सीमित नहीं है, ये छोटी सी लापरवाही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का भी कारण बन सकती है, जिसको लेकर सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। क्या आप अपने ओरल हाइजीन की ठीक से ध्यान रखते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:31 IST
Health Alert: हार्ट अटैक से लेकर जानलेवा कैंसर तक, खराब ओरल हाइजीन आपकी सेहत का दुश्मन #HealthFitness #National #PancreaticCancerCause #OralHealthIssuesAndHeartAttack #BadOralHygieneRisks #PancreaticCancer #ओरलहेल्थकीसमस्या #हृदयस्वास्थ्य #पैंक्रियाटिककैंसर #अग्नाशयकैंसर #SubahSamachar