Organ Donation: अंगदान को बढ़ावा मिले तो बच सकती है लाखों जिंदगियां, केंद्र ने राज्यों को दी ये जरूरी सलाह
हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों के कारण हर साल देशभर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इसके अलावा देश में मौतों का एक बड़ा कारण समय पर जरूरी अंगों की अनुपलब्धता भी रही है। मेडिकल रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत में हर साल प्रत्यारोपण के लिए जरूरी अंगों की कमी के कारण करीब पांच लाख लोगों की मौत हो जाती है। हर दिन कम से कम 15 लोगों की मौतों का एक बड़ा कारण अंगों की कमी है। अंगदान को महादान माना जाता है।सोचिए, आपकी मृत्यु के बाद आपके अंग किसी और को नई जिंदगी दे सकें, तो क्या इससे बड़ा दान हो सकता है फिर भी, भारत में हर साल लाखों लोग अंग प्रत्यारोपण के इंतजार में अपनी जान गवां देते हैं। अंग दान करने वालों की संख्या में कमी को इसका बड़ा कारण माना जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती रहती है। इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के अंग और ऊतकों के दान को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने को कहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:36 IST
Organ Donation: अंगदान को बढ़ावा मिले तो बच सकती है लाखों जिंदगियां, केंद्र ने राज्यों को दी ये जरूरी सलाह #HealthFitness #National #OrganDonation #OrganTransplantInIndia #ऑर्गनडोनेशन #अंगदानकेफायदे #भारतमेंऑर्गनडोनेशन #SubahSamachar
