Bareilly News: दो दिन बंद रहेगा पचदौरा दोहरिया रेलवे क्रॉसिंग

बरेली। इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-सेंथल रेलवे स्टेशनों के बीच किमी संख्या 299/18-19 पर स्थित क्रॉसिंग संख्या 228/सी (पचदौरा दोहरिया) पर सात और आठ मई को मरम्मत के काम कराए जाएंगे। इस दौरान सात मई को दिन में दो से शाम छह बजे तक और रात आठ से अगले दिन सुबह छह बजे तक इस क्रॉसिंग से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में भोजीपुरा स्थित समपार संख्या 229/सी पीपलसाना चौधरी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दो दिन बंद रहेगा पचदौरा दोहरिया रेलवे क्रॉसिंग #PachdauraDohariaRailwayCrossingWillRemainClosedForTwoDays #SubahSamachar