Jammu News: पकलदुल पावर प्रोजेक्ट का अगले साल मिलेगा तोहफा
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। एक हजार मेगावाट क्षमता वाला पकल दुल परियोजना पर काम अगले साल सितंबर तक पूरा होगा। मौजूदा समय में 63 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष बचे काम को निर्धारित समय में पूरा किया जाना है। प्रोजेक्ट पर काम 2021 से जारी है। काम पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट से तीन हजार से ज्यादा लोग रोजगार से जुड़ेंगे। हालांकि 2027 में क्वार, किरु और रतले प्रोजेक्टों का काम भी पूरा करने का लक्ष्य है। इससे प्रदेश में बिजली क्षमता में इजाफा होगा। बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ेगा। परियोजना पर 8112.12 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इसमें 5500 करोड़ लोन के माध्यम से काम होना है, जबकि अन्य राशि बिजली कारपोरेशन और चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से खर्च की जा रही है। काम के लिए 66 माह की अवधि निर्धारित की गई है। सर्दी में भी रहेगी पानी की उपलब्धता इस परियोजना से डाउन स्ट्रीम परियोजनाओं में 650 एमयू का अतिरिक्त सृजन होगा। सर्दी के मौसम में जल उपलब्धता पर्याप्त रहेगी। इससे बिजली उत्पादन नहीं रुकेगा। अकसर पानी कम होने के कारण बिजली उत्पादन कम हो जाता है। परियोजना तैयार होने के पहले वर्ष 4.54 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बेची जाएगी। ये काम परियोजना में जारी परियोजना द्रांगधुरन में तैयार हो रही है। यहां पर डैम का निर्माण किया जाएगा, जहां चार इकाइयों से एक हजार मेगावाट का उत्पादन होगा। चार टनल तैयार की जा रही है। परियोजना तैयार होने के बाद 4.54 रुपये प्रति यूनिट बिजली बेची जाएगी। पकल दुल परियोजना अगले साल बनकर तैयार हो जाएंगी। मौजूदा समय में 63 प्रतिशत काम हो चुका है। शेष काम को सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। प्रदेश में बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। - पंकज मंगोत्रा, एमडी, जेएंडके राज्य पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 03:10 IST
Jammu News: पकलदुल पावर प्रोजेक्ट का अगले साल मिलेगा तोहफा #PakaldulPowerProjectWillGetAGiftNextYear #SubahSamachar