पाकिस्तान बेनकाब: भारत को दोषी बताने के हर झूठ का पर्दाफाश... हताशा में दुष्प्रचार, फैला रहा मनगढ़ंत कहानियां
पहलगाम हमले की जवाबदेही से बचने की पाकिस्तान की कोशिश का पर्दाफाश हो गया है। पहलगाम हमले से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में आतंकी हमले, अराजकता और उथल-पुथल के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन आरोप लगाने के लिए उसने जो कथित साक्ष्य पेश किए, जांच में वे न सिर्फ झूठ का पुलिंदा निकले, बल्कि तकनीकी, तार्किक और कथात्मक खामियों से भरे थे। डिजिटल लैब वोयेगर इंफोटेक व आईएसपीआर मॉनीटर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार के साक्ष्यों की पड़ताल कर पाकिस्तान और उसकी सरकारी मशीनरी के झूठ को परत-दर-परत बेनकाब कर दिया। 29 अप्रैल को पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और 30 अप्रैल को डार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी धरती पर आतंकी घटनाओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले के पीछे भी भारत का हाथ होने का झूठा आरोप लगाया। दावा किया कि पहलगाम हमले के बाद अपने प्रॉक्सी की मदद से भारत ने पाकिस्तान में कई जगह हमले करने को कहा है। इस दौरान पाकिस्तान ने काट-छांट कर बनाए गए स्क्रीनशॉट पेश किए और इनके सत्यापन करने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञों को सार्वजनिक रूप से आमंत्रित भी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 04:53 IST
पाकिस्तान बेनकाब: भारत को दोषी बताने के हर झूठ का पर्दाफाश... हताशा में दुष्प्रचार, फैला रहा मनगढ़ंत कहानियां #IndiaNews #National #SubahSamachar