Chamba News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तैनाती को लेकर पांगी से नहीं ली गई राय
चंबा। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जिला अध्यक्षों की तैनाती को लेकर कदमताल तेज हो गई है। हाईकमान की तरफ से जिला में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलकर ऊर्जावान चेहरे की तलाश की जा रही है। जिसे कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में घोषित किया जा सके। इसके लिए जहां जिला प्रभारी जिले के सभी उपमंडलों में जा रहे हैं लेकिन जनजातीय क्षेत्र की 19 पंचायतों में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस बाबत कोई राय नहीं ली गई है। अभी तक जिला प्रभारी या अन्य कोई बड़ा नेता पांगी में कार्यकर्ताओं से इस बाबत चर्चा करने के लिए नहीं पहुंचा है। ऐसे में यही लग रहा है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तैनाती में पांगी के कार्यकर्ताओं की राय ही नहीं लेना चाहती। जो कि आने वाले समय में गुटबाजी के रूप में सामने आ सकती है। पांगी-भरमौर चुनाव क्षेत्र में मौजूदा समय में भाजपा का विधायक है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर जिला प्रभारी सुखदेव भगत भरमौर का दौरा कर चुके हैं लेकिन, उनकी उपस्थिति पांगी में देखने को नहीं मिली है। इसको लेकर कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:44 IST
Chamba News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तैनाती को लेकर पांगी से नहीं ली गई राय #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
