Panna News: पन्ना में 20 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण और गतिविधियों के आरोप
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के मंडराए पर बुल्डोजर चलाने का मामला सामने आया है। यहां पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 पुराना पन्ना बीड़ी कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को गिराया जा रहा है। बीते रोज मुस्लिम समाज के कुछ लोगों की शिकायतों और सांसद विष्णु दत्त शर्मा की प्रतिक्रिया के बाद तहसीलदार ने कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार ने दो दिन के भीतर मदरसा गिराने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद मदरसा संचालक ने शुक्रवार को खुद ही मदरसा गिराने का काम शुरू करवा दिया। इस काम में करीब 12 लोग लगे हुए हैं। ये भी पढ़ें-एसीपी हिमांशु कार्तिकेय जीप पर लटके, वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप 20 सालों संचालित मामले में मदरसा के सदस्य जाकिर अली और मोहम्मद नसीम बताते हैं कि यह मदरसा पिछले 20 सालों से संचालित हो रहा था। पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत के अधीन था और मदरसा पंचायत की इजाजत से बनाया गया था। अब यह क्षेत्र नगर पालिका के अधीन आ गया है। ये भी पढ़ें-सौरभ शर्मा के परिवार को दस-दस लाख के बॉन्ड पर जमानत, पासपोर्ट जब्त होंगे, अब ऐसे होगी आरोपियों की पेशी अवैध गतिविधियों के भी आरोप यहां मदरसे में अवैध गतिविधियों का भी आरोप लगा है। मदरसा सदस्यों का कहना है कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने मदरसे में अवैध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। उनकी मांग है कि प्रशासन को मदरसे की गतिविधियों की जांच करनी चाहिए, ताकि शिकायत की सच्चाई सामने आ सके। साथ ही शिकायतकर्ताओं की गतिविधियों की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर ये सब चल क्या रहा है और इसके पीछे का मकसद क्या है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 12, 2025, 12:26 IST
Panna News: पन्ना में 20 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण और गतिविधियों के आरोप #CityStates #Panna #MadhyaPradesh #PannaMadrasa #BulldozerAction #IllegalConstructionPanna #GovernmentLand #SubahSamachar