Agra: पार्किंग को लेकर झगड़ा...दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, भगदड़ मची
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सुमित नगर गल्ला मंडी में रविवार सुबह नगर निगम की गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर के साथ चाकू भी चल गया। घटना में एक बुजुर्ग समेत कई लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष के ज्ञान सिंह ने आरोप लगाया कि गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद के दौरान पड़ोसी सवीर, दिनेश, बंटू यादव और उनके अन्य परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इसी दौरान रनवीर ने ज्ञान सिंह के बाएं हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और वहां खड़ी अपाचे व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर ईंट-पत्थर मारकर तोड़फोड़ की। विवाद में ज्ञान सिंह के बेटे अर्जुन, सचिन और 11 लोगों को चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार दहशत में हैं। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल करवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 05:40 IST
Agra: पार्किंग को लेकर झगड़ा...दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, भगदड़ मची #CityStates #Agra #AgraParkingDispute #StonePelting #KnifeAttack #SeveralInjured #PoliceInvestigation #आगराघटना #पार्किंगविवाद #ईंट-पत्थरहमला #चाकूबाजी #ट्रांसयमुना #SubahSamachar
