Winter Session: भाजपा सांसद निशिकांत का राहुल पर पलटवार, बोले- EVMs राजीव गांधी ने पेश की थीं
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ईवीएम पर उनके द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर निशाना साधा। भाजपा सांसद ने कहा कि वोटिंग मशीनें देश में उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने 1987 में एक पायलट प्रोजेक्ट के दौरान पेश की थीं। राहुल पर बरसे भाजपा सांसद संसद के निचले सदन में चुनाव सुधारों पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि गांधी यह दावा कैसे कर सकते हैं कि चुनाव आयोग सत्ता में बैठे लोगों के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित कर रहा है, जबकि कांग्रेस ने ऐतिहासिक रूप से उन लोगों को पुरस्कृत किया है जो चुनाव निकाय में प्रमुख पदों पर थे। निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि, सभी विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम के बारे में बात की. मैं सदन को बताना चाहता हूं कि ईवीएम सबसे पहले कांग्रेस ने पेश की थीं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1987 में एक पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में ईवीएम लाए थे और फिर 1991 में नरसिम्हा राव सरकार ने वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनें पेश की थी। दुबे ने बताया कि चयन समितियों ने 1961 और 1971 में अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि मतदाता सूची का एक विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) करने की आवश्यकता है। 1961 की समिति ने यह भी सिफारिश की थी कि धांधली से बचने के लिए ईवीएम का उपयोग करके चुनाव कराए जाने चाहिए। राहुल के आरोपों पर निशिकांत के पलटवार राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रही है, जिसे उन्होंने देश का सबसे बड़ा राष्ट्र-विरोधी कृत्य बताया। गांधी ने तीन सवाल उठाए, जिनके आधार पर उन्होंने दावा किया था कि भाजपा चुनाव आयोग का उपयोग कर भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए दुबे ने कांग्रेस पर पारदर्शिता की बात करने में दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में बतुक सिंह 10 साल तक यूपीएससी चेयरमैन रहे, देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन को सूडान का गवर्नर बनाया गया,वीएस रामादेवी हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल रहीं, टीएन शेषन को कांग्रेस ने अहमदाबाद से भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार बनाया और एमएस गिल सेवानिवृत्ति के बाद 10 वर्षों तक केंद्रीय मंत्री रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:13 IST
Winter Session: भाजपा सांसद निशिकांत का राहुल पर पलटवार, बोले- EVMs राजीव गांधी ने पेश की थीं #IndiaNews #National #ParliamentWinterSession #WinterSession #SubahSamachar
