Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद

संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। आज विपक्षी सांसद दिल्ली में वायु प्रदूष्ण के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी और वाय गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 299 दर्ज किया गया। तीन सांसदों मणिकम टैगोर, मनीष तिवारी और विजय कुमार ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिए हैं, ताकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चर्चा की जा सके। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को पेश करेंगी, ताकि इस पर विचार किया जा सके और चर्चा हो सके। इस विधेयक का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाने के लिए संसाधन जुटाना और मशीनों और अन्य प्रक्रियाओं पर उपकर (सेस) लगाने के साथ संबंधित मामलों को संभालना है। शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ था और 19 दिसंबर को समाप्त होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 05:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद #IndiaNews #National #SubahSamachar