Parliament Winter Session LIVE: आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, दोनों सदनों में गतिरोध दूर होने के आसार

संसद के शीतकालीन सत्र में 15 कार्यदिवसों की बैठक होनी है। पहले दोनों दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। अब आज की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है। कार्यवाही में व्यवधान न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार शाम लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक की।गतिरोध दूर करने के लिए उन्होंने सभी दलों के सांसदों से आमसहमति बनाने और लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील की। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्षी दल अपनी मांगों पर हंगामा करने के बजाय अब संसद में चर्चा और सरकार से सवाल करने का विकल्प चुनेंगे। लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा कराने का फैसला, पीएम करेंगे शुरुआत बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि लोकसभा में भारत के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' पर 10 घंटे की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में जरूरी सुधार के बिंदुओं पर भी चर्चा कराने का आश्वासन दिया है। सरकार की तरफ से मिले आश्वासनों के बाद विपक्षी दलों के रूख में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले सोमवार, एक दिसंबर को शुरू हुए सत्र में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 05:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Parliament Winter Session LIVE: आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, दोनों सदनों में गतिरोध दूर होने के आसार #IndiaNews #National #SubahSamachar