परमीत सेठी ने शाहरुख खान को क्यों कहा विलेन? फिल्म डीडीएलजे से है कनेक्शन; यूजर्स ने भी दिया सपोर्ट
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे(1995) की रोमांटिक स्टोरी आज भी दर्शकों को पसंद आती है। काजोल और शाहरुख के किरदार राज और सिमरन के किरदारों के दर्शक कायल हैं। हाल ही में इस फिल्म का हिस्सा रहे परमीठ सेठी ने कहा कि वह डीडीएलजे के असली विलेन नहीं थे। इसके बजाय वह शाहरुख खान के किरदार राज को विलेन मानते हैं। डीडीएलजे में कुलजीत गलत नहीं था हाल ही में पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में परमीत सेठी कहते हैं, फिल्म डीडीएलजे में मेरे किरदार कुलजीत ने कुछ गलत नहीं किया। शाहरुख का किरदार राज आकर कुलजीत की मंगेतर को लेकर जाता है। मेरा किरदार नहीं गया था उसकी मंगेतर को लेने के लिए। इसी तरह एक वीडियो मनोज बाजपेयी का भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह बताते हैं कि फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान का उनके किरदार की मंगेतर को छीनने की कोशिश करता है। जबकि ऑडियंस मनोज के किरदार से नफरत करने लगती है। ये खबर भी पढ़ें:Archana Puran Singh:गर्लफ्रेंड के साथ नए घर में शिफ्ट हुए अर्चना के बेटे आर्यमन, परिवार से मिला खास तोहफा यूजर्स ने भी परमीत कोकिया सपोर्ट सोशल मीडिया यूजर्स ने परमीत को इस बात पर सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, यही कोशिश शाहरुख खान का किरदार देवदास में कर रहा था। फिर कभी अलविदा ना कहना, डर, बाजीगर, कोयला में भी की कोशिश की है। एक अन्य यूजर ने लिखा, शाहरुख का किरदार अक्सर दूसरे की गर्लफ्रेंड, मंगेतर या बीवी को पटाकर ले जाता है। आखिरकार उन्हें हीरोइन मिल भी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 10:43 IST
परमीत सेठी ने शाहरुख खान को क्यों कहा विलेन? फिल्म डीडीएलजे से है कनेक्शन; यूजर्स ने भी दिया सपोर्ट #Bollywood #Entertainment #National #ParmeetSethi #ShahRukhKhan #Ddlj #SubahSamachar
