Suhana Khan: ब्लैक ड्रेस पहन सुहाना खान ने लूटी महफिल, भाई अबराम संग कैफे में चिल करती आईं नजर
शाहरुख खान के तीनों बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम आपस में काफी क्लोज हैं। तीनों अक्सर साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। वहीं सुहाना और अबराम तो अक्सर सार्वजनिक स्थल पर एकसाथ स्पॉट किए जाते हैं। सुहाना खान अपने सुपरग्लैम लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। सुहाना पैपराजी की पसंदीदा हैं। हाल ही में एकबार फिर सुहाना को अपने भाई अबराम के साथ स्पॉट किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 11:41 IST
Suhana Khan: ब्लैक ड्रेस पहन सुहाना खान ने लूटी महफिल, भाई अबराम संग कैफे में चिल करती आईं नजर #Bollywood #National #Pathaan #ShahrukhKhan #SuhanaKha #SuhanaKhanBlackDress #AbramKhan #SuhanaKhanInstagram #AbramKhanSuhanaKhan #PathanMovie #PathanBoxOfficeCollection #PathanCollectionWorldwide #SubahSamachar