Pathaan Box Office Collection Day 3: 'पठान' ने तीसरे दिन भी उड़ाया गर्दा, पार किया 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म 'पठान' को पहले दिन से ही दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। किंग खान की कमबैक फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की थी और दूसरा दिन आते-आते तक 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। शाहरुख खान के साथ ही ये फिल्म दीपिका और जॉन अब्राहम के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी है और लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहले दो दिन धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली 'पठान' के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए बिना देर किए बताते हैं आखिर सबके चहेते 'पठान' ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:08 IST
Pathaan Box Office Collection Day 3: 'पठान' ने तीसरे दिन भी उड़ाया गर्दा, पार किया 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा #Bollywood #National #Pathaan #ShahrukhKhan #DeepikaPadukone #JohnAbraham #SubahSamachar