Pathaan: 'पठान' की दीवानगी ने पार की हद, आधी रात के बाद भी चलेंगे फिल्म के शोज, फैंस की मांग पर YRF का एलान
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' आज यानी बुधवार, 25 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'पठान' का जलवा सुबह से ही कायम है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था और फैंस चार साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख का जादू देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर कतार में लगे हैं। 'पठान' फिल्म देखने वालों की भारी मांग के बीच निर्माता यश राज फिल्म्स ने आज रात 12.30 बजे से पूरे भारत में देर रात के शो खोले हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 20:47 IST
Pathaan: 'पठान' की दीवानगी ने पार की हद, आधी रात के बाद भी चलेंगे फिल्म के शोज, फैंस की मांग पर YRF का एलान #Bollywood #National #Pathaan #ShahRukhKhan #DeepikaPadukone #JohnAbraham #Yrf #SubahSamachar