Pathaan Worldwide Collection: पठान ने बिगाड़ा दुनियाभर का मौसम, दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार

शाहरुख खान की पठान इन दिनों सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि फैंस के सिर पर चढ़कर ही बोल रही है। लोगों में पठान का क्रेज इस कदर है कि वह एक बार नहीं बल्कि चार-चार बार फिल्म देखने जा रहे हैं। पहले ही दिन इस फिल्म ने तमाम मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ते हुए देशभर में महज दो दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। देशभर में दूसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pathaan Worldwide Collection: पठान ने बिगाड़ा दुनियाभर का मौसम, दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार #Bollywood #National #Pathaan #PathaanWorldwideBoxOffice #PathaanWorldwideBoxOfficeCollection #PathanCollection #PathaanFirstDayCollection #PathanDay2Collection #PathanFullMovie #PathanFirstDayCollectionWorldwide #ShahrukhKhan #DeepikaPadukone #SubahSamachar