Punjab: अमृतसर में अस्पताल की 5वीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, ऑपरेशन करवाने आया था, मौके पर मौत
पंजाब के अमृतसर में एक मरीज अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गुरु नानक देव हॉस्पिटल की है। मृतक की पहचान कस्बा वेरका के रहने वाले 45 वर्षीय बलजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। बलजिंदर सिंह ने वीरवार को गुरु नानक देव हॉस्पिटल की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि बलजिंदर सिंह एक फैक्टरी में काम करता था और काफी समय से मानसिक रूप में परेशान था। उसका अस्पताल में पहले ही इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले उसे छुट्टी दे दी गई थी। अब उसे दोबारा ऑपरेशन के लिए अस्पताल में बुलाया गया था। इसी दौरान वह अस्पताल की पांचवी मंजिल पर चला गया और वहां से कूद गया। नीचे गिरते ही बलजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वह मानसिक तौर पर परेशान था, जिस कारण उसने गुरु नानक देव हॉस्पिटल की पांचवी मंजिल से कूद कर जान दे दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:52 IST
Punjab: अमृतसर में अस्पताल की 5वीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, ऑपरेशन करवाने आया था, मौके पर मौत #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #GuruNanakDevHospital #Punjab #SubahSamachar