Bijnor News: गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में गूंजते रहे देशभक्ति के तराने

-जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस-शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराकर आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। जिलेभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। स्कूल कॉलेजों में देशभक्ति के तरानों की गूंज रही। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर शहीदों को याद किया। तिरंगा फहराकर सलामी दी गई। वहीं शहर के प्रमुख के चौराहों पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान हुआ। यूनिवर्सल एकेडमी में विद्यार्थियों ने नया सवेरा के तहत नाट्य प्रस्तुत कर नशा से दूर रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी रहे। डीएम उमेश मिश्रा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। एसपी दिनेश सिंह, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन ने शिक्षकों और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुज त्यागी, खुशबू कर्णवाल, राकेश कर्णवाल, त्रिलोक कर्णवाल आदि मौजूद रहे। विवेक कॉलेज की ओर से शहर के महावीर स्कूल, नुमाईश ग्राउंड चौक, सैंट मेरिज चौक, सिविल लाईन चौक, शॉपिंग मॉल पर आपकी आवाज कार्यक्रम किया। विद्यार्थियों ने चेहरे पर तिरंगे के टैटू बनाकर तथा गले लगाकर सभी आने जाने वाले लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। चौराहों पर मानव श्रंखला बनाकर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया। चेयरमैन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, धर्मेंद्र अग्रवाल, अनिल शर्मा, डॉ. हितेश शर्मा आदि मौजूद रहे। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में प्राचार्या डॉक्टर सीमा विश्वास ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। प्रबंधक अनिल चौधरी,प्रबंध समिति के सदस्य ठाकुर गजेंद्र सिंह, प्रभा ठाकुर, अनिता चौधरी ने झंडा फहराया। हीमपुर दीपा के दयानंद जनता इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। प्रबंधक रमेशचंद व प्रधानाचार्य योगेश पाल ने झंडा फहराया। सचिवालय रतनपुर खुर्द में प्रधान पति दुष्यंत कुमार ने झंडा फहराया। बिजनौर के गीता इंटर कॉलेज में लोकतंत्र सेनानी प्रवीण शास्त्री ने झंडा फहराया। बढ़ापुर की एसएस बाजवा मॉडर्न अकादमी में झंडा फहराने के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रबंधक सुरजीत सिंह बाजवा, प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग, निदेशक कुलदीप सिंह बाजवा आदि मौजूद रहे।राजा का ताजपुर। आरजीएनपी इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्कूल प्रथम व द्वितीय, गौरी शंकर विद्या मंदिर, ताराचंद मैमोरियल पब्लिक स्कूल, आरकेएसएम पब्लिक स्कूल में झंडा फहराया गया। चौक बाजार में पंडित अंकित शर्मा, ग्राम प्रधान फरहाना परवीन ने झंडा फहराया। एएचएम ग्रुप ऑफ कॉलेज एंड हॉस्पिटल में विधायक रामौतार सैनी ने झंडा फहराया। चेयरमैन हाजी उसमान अंसारी, कॉलेज प्रधानाचार्य ऐलीशीबा लौरेंस, पूर्व विधायक नईमुल हसन आदि मौजूद रहे। युवा एकता समिति की ओर से निकाली गई तिरंगा बाइक रैली को भाजपा युवा नेत्री अलीशा सिददीकी ने हरी झंडी दिखाई। युवक मंगल दल के महामंत्री गुरुप्रीत सिंह को डीएम उमेश मिश्रा ने विवेकानंद यूथ अवार्ड के रूप में पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन चेक देकर सम्मानित किया। स्योहारा। ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, पालिका में ईओ एपी पांडेय, वर्मा नर्सिंग होम में डॉ. मनोज वर्मा, व्यापार मंडल कार्यालय में प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, अवध शुगर मिल में अध्याशी अध्यक्ष सुखवीर सिंह, लक्ष्य कॉलेज में प्रबंधक अनुराग चौहान, लोकमणी डिग्री कालेज में प्रबंधक हेमराज सिंह ने झंडा फहराया। स्योहारा डिग्री कालेज में प्रबंधक नय्यर चौधरी, आरएसपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, एमएम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आलोक अग्रवाल, एमक्यू इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मंसूर इसरत, रमन मेटरनिटी सर्जिकल में डॉ. एचएस कालड़ा, सीएचसी में डॉ. विशाल दिवाकर, नगर पंचायत सहसपुर में ईओ धर्मदेव सिंह ने झंडा फहराया।अफजलगढ़/रेहड़। सीओ ऑफिस में सीओ सर्वम सिंह, कोतवाली में अपराध निरीक्षक आरपी सिंह, सीएचसी में डॉ. खालिद अख्तर, पारस पब्लिक स्कूल में नगमा परवीन, सरस्वती विद्या मंदिर में अनिल रस्तोगी, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य नितिन चौहान, नैनीताल कांवेंट स्कूल में ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने झंडा फहराया। वहीं रेहड़ ब्लॉक कार्यालय कासमपुरगढ़ी पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, रेहड़ थाने में प्रभारी मनोज परमार, रेहड़ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य विशंभर सिंह साहू, अमानगढ़ रेंज कार्यालय केहरीपुर में डिप्टी रेंजर श्यामलाल यादव, एचसीएम इंटर कालेज कासमपुरगढ़ी पर प्रबन्धक मेघनाद सिंह, पीएचसी कासमपुरगढ़ी पर डॉ. रजनीश कुमार सिंह ने झंडा फहराया। नगीना। गांधी मूर्ति तिराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान में एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार अवनीश त्यागी, ईओ संदीप सक्सेना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, अजीत अग्रवाल, कुंवर कृष्ण बलदेव सिंह, पूर्व विधायक सतीश गौतम, रोहित कुमार रवि, इंजीनियर अमित गुप्ता, नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, लवी मित्तल, पंडित सचिन शर्मा, कांग्रेस नेता मुफ्ती मोनिश रहे। हिंदू इंटर कॉलेज में प्रबंधक साहू कपिल अग्रवाल व उपाध्यक्ष अमित जैन विक्की, एमएम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, सर सैयद मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में प्रदीप जैन व प्रबंधक खालिद नोमानी, महाराजा अग्रसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अजीत अग्रवाल ने झंडा फहराया। कृष्ण गोपाल महाविद्यालय में प्रबंधक साहू संतोष अग्रवाल, एसएसके इंटरनेशनल एकेडमी में निदेशक साहू अनुभव अग्रवाल, लाला राधेश्याम अकादमी में प्रबंधक संजीव अग्रवाल, लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय में प्रबंधक राकेश अग्रवाल, डीवीएम इंटर कॉलेज में प्रबंधक इंजीनियर अमित गुप्ता ने झंडा फहराया।नींदडू़ प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय में मोहम्मद राहत, अथर अदील स्मारक स्कूल में महबूब अहमद, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजीदपुर-बीरु में नौशाद अहमद ने झंडा फहराया। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद अलीपुर भिक्कन में शहाबुद्दीन, अंत्योदय पब्लिक स्कूल में मुजीबुल जफर, सर सैयद मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल में नजाकत हुसैन ने झंडा फहराया। साधन सहकारी समिति में अरशद अली ने तिरंगा झंडा फहराया। वहीं जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुजम्मिल हुसैन कासमी ने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास और बुजुर्गों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। हल्दौर के साईं इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सरिता शर्मा ने झंडा फहराया। वहीं धनौरी ग्राम प्रधान अलका, कूकड़ा इस्लामपुर ग्राम प्रधान सागर सिंह ने सरकारी स्कूलों में झंडा फहराया। पैजनिया में क्रांति स्मारक पर सुनील त्यागी ने झंडा फहराया। एचएम इंटर कॉलेज जमालपुर महामदाबाद में मोहम्मद जकी, इंडियन पब्लिक स्कूल में संजीव शर्मा, किसान सेवा सहकारी सीमित उमरी कलां में चेयरमैन राजीव त्यागी, पुलिस चौकी पैजनिया में चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, करनपुर गांवड़ी में सचिव विशाखा पाल ने झंडा फहराया। नहटौर मेें थाना प्रभारी पंकज तोमर, पालिका परिसर व अमृत सरोवर में पालिका ईओ ओमगिरी, ब्लाक परिसर में विधायक ओमकुमार, पशु चिकित्सालय में डा. अनुराग चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डा. आशीष कुमार, आक्सफोर्ड कालेज में इं. आशीष सिंघल व लीना सिंघल ने झंडा फहराया। दिव्यदीप ज्ञानपीठ इंटर कालेज समसपुर में प्रबंधक मास्टर धर्मपाल सिंह व प्रधानाचार्य मास्टर विजय पाल सिंह, जनता इंटर कालेज आंकू में अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चाचा नेहरू इंटर कालेज बालापुर अखेड़ा में पूर्व प्रधानाचार्य मास्टर धर्मपाल सिंह आर्य ने तिरंगा फहराया। नूरपुर थाने में थानाध्यक्ष नीरज शर्मा, ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, देवता महाविद्यालय में सचिव वीरेंद्र सिंह व प्राचार्य डॉ लोकवीर सिंह, रूट्स स्कूल में प्रबंध निदेशक शांतनु गुप्ता ने झंडा फहराया। निर्मल पब्लिक स्कूल में मुनीश कुमार, एमजीडीएसडी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक नरुका, जीटीबी स्कूल में सरदार तारा सिंह ने झंडा फहराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में गूंजते रहे देशभक्ति के तराने #PatrioticSongsEchoedInSchoolsAndCollegesOnRepublicDay #SubahSamachar