पेंशनरों को न डीए मिला और न ही एरियर : पुंडीर
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले डीए (महंगाई भत्ता) देने की घोषणा की थी, लेकिन परिवहन विभाग के कर्मचारियों और पेंशनरों को न तो डीए मिला और न ही एरियर। सरकार परिवहन कर्मचारियों के साथ ही सौतेला व्यवहार करती रही है। यह बात एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक जिला अध्यक्ष चमन पुंडीर ने कही। बैठक में सेवानिवृत परिवहन कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। पुंडीर ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें उनका हक हैं। सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों की देय राशि पर कुंडली मारकर बैठी है। कर्मचारियों के करोड़ों के मेडिकल बिलों की फाइलें दफ्तरों में धूल फांक रही हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि पेंशनरों ने पहले ही धर्मशाला और शिमला में प्रदर्शन कर सरकार को चेता दिया है। मंच ने सरकार को नवंबर माह तक का अल्टीमेटम दिया है। पुंडीर ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो पूरे प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों का घेराव किया जाएगा। पुंडीर ने विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपना वेतन बढ़ाने के लिए तुरंत एकजुट हो जाते हैं, जबकि बुजुर्ग पेंशनर अपने हक के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं। मंच ने ऊना में एक चालक पर की गई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी चालक और परिचालकों से एकजुट होकर संबंधित अधिकारी का घेराव करने की मांग की। बैठक के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों के सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।सेवानिवृत्त कर्मियों का 10-10 लाख रुपये एरियर बकाया : गुरदेव भारतीबरियाल (कांगड़ा)। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक नगरोटा सूरियां की बैठक पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में ब्लॉक प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की लंबित देनदारियों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। गुरदेव भारती ने बताया कि जनवरी 2016 से लेकर जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का लाखों रुपये का एरियर सरकार के पास लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पांच प्रकार के भुगतान पर कुंडली मारकर बैठी है। एक आकलन के अनुसार प्रति पेंशनर का लगभग 10 लाख रुपये सरकार के पास पड़ा है। वर्ष 2016 से 2022 के बीच लगभग 43 हजार कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। इस हिसाब से पेंशनरों का करोड़ों रुपये सरकार के पास बकाया है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से पेंशनरों की लंबित देनदारियों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राकेश धीमान और दीपराज को एसोसिएशन का सदस्य बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान करतार सिंह, कोषाध्यक्ष रामपाल धीमान, सोभा सिंह सैनी, मदन कवीर सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।पेंशनरों का 80 फीसदी ग्रेच्युटी-एरियर लंबित : कृष्णडमटाल (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा पेंशनर संघ के प्रधान कृष्ण स्वरूप शर्मा ने हिमाचल सरकार से पेंशनरों की लंबित और अधूरी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट और कम्यूटेशन का केवल 20 फीसदी लाभ ही मिला है। शेष 80 फीसदी राशि सरकार के पास लंबे समय से लंबित है। उन्होंने कहा कि लंबित 80 फीसदी देनदारियों का या तो एकमुश्त या पंजाब सरकार की तर्ज पर चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाए। पेंशनरों के लिए मेडिकल विकल्प का पत्र तुरंत जारी किया जाए। पेंशनरों की मांगों को शीघ्र निपटाने के लिए जेसीसी (संयुक्त सलाहकार समिति) का गठन किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 25, 2025, 18:11 IST
पेंशनरों को न डीए मिला और न ही एरियर : पुंडीर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
