Amritsar News: नशा करते दो पुलिसकर्मियों को लोगों ने दबोचा

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। छेहरटा थानाक्षेत्र के तहत ढींगरा कॉलोनी के पास सोमवार को लोगों ने दो पुलिसकर्मियों को नशीले पदार्थों का सेवन करते पकड़ लिया। पुलिस थाना की हदबंदी को लेकर पुलिस की सुस्त कार्रवाई के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया, तो छेहरटा तथा कंबो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। छेहरटा थाने की पुलिस ने दोनों कर्मियों को हिरासत में ले लिया। छेहरटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया मुख्य सिपाही जंग बहादुर और कंवलजीत सिंह के खिलाफ लोगों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी कहां से नशीला पदार्थ खरीदते थे। रामतीर्थ रोड स्थित ढींगरा कॉलोनी निवासी कुलजीत सिंह, अमरजीत सिंह और हरपाल सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी कॉलोनी के बाहर एक कार में सवार दो पुलिसकर्मी नशीले पदार्थों का सेवन करते दिखाई देते थे। इसे लेकर इलाका के लोग काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि इलाकावासियों ने एक-दो बार दोनों को समझाने का प्रयास किया तो वे पुलिस वर्दी की धौंस देने लगे। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर दोनों पुलिस कर्मियों ने कॉलोनी के बाहर कार खड़ी करके नशे का सेवन शुरू किया तो लोगों ने कार को घेर लिया। लोगों द्वारा इसकी पुलिस कमिश्नर को सूचना देने की बात पर दोनों आरोपी कार से बाहर निकल आए, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि कंवलजीत सिंह दोबुर्जी थाने और जंग बहादुर सीमांत थाना लोपोके में तैनात हैं। - फोटो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: नशा करते दो पुलिसकर्मियों को लोगों ने दबोचा #Jalandhar #Amritsar #Caught #OnTheSpot #Policeman #ThanaPrabhari #Intoxicated #SubahSamachar