चंगर और पलम क्षेत्र के लोगों को जल्द मिलेगा शुद्ध पानी : काजल

कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के चंगर और पलम क्षेत्र के लोगों को जल्द ही परकोलेशन वेल के माध्यम से शुद्ध और पर्याप्त पानी मिलेगा। क्षेत्र में करीब 70 करोड़ रुपये की योजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी सक्रिय हो जाएं, अन्यथा आगामी विस सत्र में यह मामला जोर-शोर से उठाया जाएगा।रविवार को समीरपुर से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन काजल को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने खेतों की सिंचाई के लिए कूहल बहाली की मांग की। इस पर विधायक ने दो दिनों में जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाकर कूहल बहाल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से समीरपुर और पलम के लगभग 18 गांव लाभान्वित होंगे।विधायक ने बताया कि अब कांगड़ा में जल शक्ति का मंडल कार्यालय खुलने से पेयजल परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। मगर इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कालका मंदिर के पास परकोलेशन वेल बनकर तैयार है और तकीपुर-जलाड़ी योजना के लिए भी जल्द वेल तैयार होगा। इस मौके पर अविनाश कुमार उपप्रधान, अक्षय, हरनाम सिंह, मान चंद, अशोक कुमार, अश्विनी, अंकित, राकेश लकी, हरवंश लाल, गुरबचन सिंह, सोहन सिंह, राजीव कुमार, रिशू, अश्विनी, अभिषेक, मनजीत, कुलदीप कुमार, राय सिंह, उद्यम व सुनील कुमार उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 18, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंगर और पलम क्षेत्र के लोगों को जल्द मिलेगा शुद्ध पानी : काजल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar